STORYMIRROR

सरफिरा लेखक सनातनी

Others

4  

सरफिरा लेखक सनातनी

Others

वहीं गुरु कहलाता हैं

वहीं गुरु कहलाता हैं

1 min
362

संघर्ष में जो जीना सिखलाता है

स्वाभिमान जो हमें बताता है

हमारे जीवन के दुख हर ले 

जान हमें बताता है

हर पग पग पर रहा हमें दिखाता नहीं उनके जैसा कोई 

वहीं गुरु कहलाता है।


नई उमंग जो भर दे मुझ में

सत्य की ज्योति जलाता है

अंधकार को मिटा कर

 प्रकाश वो लाता है। 

कभी कभी खुद उदास रह कर खुशियां हमें दिलाता है

वहीं गुरु कहलाता है।


जो कठिन मार्ग पर चलना सिखलाता है

जो ज्योति से ज्योति जलाता हैं

थोड़े ना कभी मझधार में वो मरते दम साथ निभाता है

कभी नाव बनकर सागर पार करता हूं

वहीं गुरु कहलाता है।


है नमन बारंबार गुरुवार आपके चरणो में

गुरुवर मिलते हैं पुण्य कर्म के जन्मों में


मेरी विनती स्वीकार करो

हम बच्चों का आप ध्यान करो

दो आशीर्वाद अपना हम सबको 

अब हमारे सिर पर हाथ धरो।


Rate this content
Log in