वह एक छोटी सी पाती।
वह एक छोटी सी पाती।
1 min
494
मेरी आँखें नम कर गईं
वह एक छोटी सी पाती।
मुझे मेरे होने का एहसास करा गई,
वह एक छोटी सी पाती।
मेरी चिंता में घुल गया हर शब्द,
उस एक छोटी सी ईमेल में।
दोस्ती का अर्थ समझा गई,
वह एक छोटी सी पाती।
उम्र के फासले घटा गई,
वह एक छोटी सी पाती।
मुझे मेरे होने का एहसास करा गई,
वह एक छोटी सी पाती।
मेरी आँखें नम कर गईं,
वह एक छोटी सी पाती।
