उत्तर की तलाश
उत्तर की तलाश
1 min
318
आज सोचता हूँ
झांककर
अपने अतीत में
उसकी
छांकती परछाईयाँ,
जीवन का जीवन
आगे बढना
संघर्ष की
गाथा,
अध्ययन की महान
परम्परा
धर्म को जानना
विश्वास को
समझना,
किन्तु प्रश्न यक्ष से यक्षवी
क्या भूलूं
क्या याद करूं
और क्या सौंप दूं
अपनी आने वाली
पीढ़ी भविष्य को,
परिवार समाज
साथ ही राष्ट्र को
प्रश्न जटिल है
किन्तु उत्तर तलाशना है
जी तलाशना है ।
