STORYMIRROR

शशांक मिश्र भारती

Others

4  

शशांक मिश्र भारती

Others

उत्तर की तलाश

उत्तर की तलाश

1 min
319

आज सोचता हूँ

झांककर

अपने अतीत में

उसकी

छांकती परछाईयाँ,

जीवन का जीवन

आगे बढना

संघर्ष की

गाथा,

अध्ययन की महान

परम्परा

धर्म को जानना

विश्वास को

समझना,

किन्तु प्रश्न यक्ष से यक्षवी

क्या भूलूं

क्या याद करूं

और क्या सौंप दूं

अपनी आने वाली

पीढ़ी भविष्य को,

परिवार समाज

साथ ही राष्ट्र को

प्रश्न जटिल है

किन्तु उत्तर तलाशना है

जी तलाशना है ।


Rate this content
Log in