उसकी यादें.....!
उसकी यादें.....!
1 min
142
तेज आँधियो में
मोमबत्तियां जलाई नहीं जातीं,
उसकी यादें अब
इस दिल से मिटाई नहीं जातीं,
दिल के क़रीब,
जो एकदम ख़ास होता है
छोटी भी बात
उससे छिपाई नहीं जाती,
कहने को तो
सभी कहते हैं कि दोस्त,यार हूँ
मैं आपका,
मगर सच तो ये है कि
हर किसी से
दोस्ती यारी निभाई नहीं जाती,
तेज आँधियो में
मोमबत्तियां जलाई नहीं जातीं,
उसकी यादें अब
इस दिल से मिटाई नहीं जातीं।
