STORYMIRROR

Shipra Verma

Others

2  

Shipra Verma

Others

उनके आने से

उनके आने से

1 min
372

उनके आने से आयी थी चेहरे पे रौनक

अब एक खुमार से मुझपे सदा रहता है।


पहेली बन गई हूं मैं दुनिया की नज़रों में

उन्हें पता ही नहीं तू मेरे दिल में रहता है।


मेरी मौजूदगी से सभी को इक परेशानी है

मैं तो रहती नहीं हूँ, तू ही तू बस रहता है।


अभी साँसों की माला लिये डोलूं जीवन हिंडोला

मेरी इस देह में तू प्राण बन के रहता है।


नहा सौ बार गंगा, करो गोदावरी के पुण्य दर्शन

स्मरण 'क्षिप्रा' को करने से आनंद मिलता है।



రచనకు రేటింగ్ ఇవ్వండి
లాగిన్