उड़न कार
उड़न कार
1 min
401
छत पर उतरी एक सवारी
कार की शेप थी बड़ी प्यारी
मामाजी दिल्ली से आए
उड़नकार थी अपनी लाए
जमा हुए अड़ोसी पड़ोसी
ऐसी कार देखने की बेकसी
चुन्नू मुन्नू तुरंत थे उड़ना चाहते
मामा बोले चलो चक्कर लगाते
छह बच्चों से भर गई कार
मैं भी साथ में हो गया सवार
जल्दी हम उड़ चले आकाश में
लखनऊ घूमा एक ही सांस में
मजा आ गया मामा जी
आपने मस्त घुमाया जी
वापिस हम छत पर उतर गए
जल्दी से लिफ्ट से नीचे आए
ये सीन था दो हजार चालीस का
चलेंगी उड़नकार उस तारीख का।
