STORYMIRROR

सागर जी

Others

4  

सागर जी

Others

तूफां को आने दो.....

तूफां को आने दो.....

1 min
458

तूफां को आने दो,

हम भी देखें, कितना दम है ।

तूफां को आने दो,

देखें, किसका हौसला कम है ।


हम तो, तूफां में भी जीने का

अरमान रखते हैं ,

ऐसे-वैसे तूफ़ानों को तो, दिल में

मेहमान रखते हैं ।।


तूफां को आने दो,

क्या छीनकर ले जाता है ।

तूफां को आने दो,

क्या जीतकर जाता है ।।


हम तो, वो चट्टान हैं जो,

तूफां को चकनाचूर कर दें ।

जिस ताक़त पर इतना गुरुर,

इक पल में दूर कर दें ।।


तूफां को आने दो,

अब नहीं हम डरने वाले ।

तूफां को आने दो,

देखो क्या करते हैं, करने वाले ।।



Rate this content
Log in