STORYMIRROR

Rashmi Lata Mishra

Others

2  

Rashmi Lata Mishra

Others

तुम नन्हे पौधे

तुम नन्हे पौधे

1 min
367

तुम नन्हे पौधे मेरी जान

मेरा अरमान मेरी मेहनत

का अद्भुत परिणाम।

याद करो जब यह जमीन

थी बंजर की भांति पड़ी

कहते लोग ना इसमें जीवन है

पर मैंने भरोसा किया धरती माँ की कोख पर,

उसे सजाया, संवारा सिर,

सिंचन का बीजारोपण किया।

जब तक तुम पर नहीं आए

मैं बहुत उदास थी,

जल सिंचन के बाद रोज बैठी सोचती

तुम कब ऊपर आओगे 

तुम कब ऊपर आओगे

आओगे भी या नहीं?

किंतु आज तुम्हारी छवि देखकर

तुम्हें अंजुली सेजल प्रदान कर,

मैं मातृत्व का अनुभव कर रही हूँ।

मेरे नन्हे पौधे।


Rate this content
Log in