STORYMIRROR

Swapnil Saurav

Others

2  

Swapnil Saurav

Others

तुम मेरी जान हो

तुम मेरी जान हो

1 min
397

एक दिन पति ने पत्नी से कहा

"तुम तो मेरी जान हो"

पत्नी बोली 

"ऐ जी फिर तो आप चार दिन के मेहमान हो"

पति घबराया, अपने ही कहे जाल में 

फंसते नज़र आया  


"ऐ जी भूल गए क्या" पत्नी ने कहा 

 आप मेरी जान की सर्विस का बिल भी कहां भरे हो

 और बेशर्मी तो देखो

 दिन ब दिन ब्याज भी बढ़ाए जा रहे हो।

चलिए ब्याज माँफ कर दूँगी कहिए तो

बस बता दीजिए मुझे की,

शॉपिंग कराने कब ले जा रहे हो?


स्वभाव से पति थे नरम पर

 इस बात से हो गए थोड़े गरम 

पर करते तो क्या करते 

ले जाना पड़ा पत्नी को शॉपिंग 

साथ में करनी पड़ी मूवी की भी बुकिंग 


पति अब ज्यादा मुँह नहीं खोलते 

जितनी बोलनी होती है उतने ही बोलते




Rate this content
Log in