STORYMIRROR

Kajal Nayak

Others

4  

Kajal Nayak

Others

टूटा काँच

टूटा काँच

1 min
588

टूटा कांच भी  कभी  जुड़ा  है  क़्या 

अपने मन जैसा उसका मन कभी पढ़ा है क़्या 


पढ़ ली चार किताबें तो खुद को बाजीगर समझ बैठे 

अपने "मै" का तुमको भी ग़ुमान चढ़ा है क़्या 


यूँ बार - बार कूचे में ना जाओ लोग पागल कहेंगे 

तुम्हें भी कुछ दिनों से इश्क़ का खुमार चढ़ा है क़्या 


उसकी खामोशी को तुम बेबसी समझ बैठे 

कभी पास बैठ कर उसके लफ्जो को पढ़ा है क़्या 


खैर छोड़ो ये हम नासमझ वालो की बातें है 

कभी तुमने हमारे दिल-ओ-जज्बातों को पढ़ा है क़्या।



સામગ્રીને રેટ આપો
લોગિન