गजल
गजल
1 min
402
जो आबाद है अपने घरों में उनकी सब नुमाइश करते है
पर जिनके लूट गए आशियाने उन्हें कौन याद करते है
बिखर जाती है जिंदगीयाँ एक छोटा आशियाना बनाने में
मुफलिसी के झोंपड़ों की दुआही को कौन याद करते है
बड़े ही सूकूँ से सो रहे है अब वो अपने महलों में
जिसने बनाने में काट दी कई रातें उन्हें कौन याद करते है
ये वो रंगमंच है साहब जिसमें नुमाइश करने की रवायत है
बड़े मुंह से छोटों की वाह - वाही कौन याद करते है
जाने क्यूँ इतराते है कुछ लोग आज भी अपनी अना पर
जेब खाली हो उस शख्स की तौहीन कौन याद करते है
चाँद, सूरज, अम्बर, धरा पर ग़ज़ल लिखना शौक है सबका ,
मुफलिसी पर लिखी गई ग़ज़ल 'काजल' कौन याद करते है।
