STORYMIRROR

Rashmi Lata Mishra

Children Stories

2  

Rashmi Lata Mishra

Children Stories

टोपी वाला

टोपी वाला

1 min
817

टोपी वाला टोपी लेकर

बैठा पेड़ के नीचे।

थकान बड़ी थी

लगी हवा तो

सोया आंखें मीचे।


आंख खुली तो सारे बंदर,

के सर देखी टोपी।

मांगने पर वो देते क्यों?

आदत थी उनकी खोटी।


याद आई नकलची आदत की

उतरी अपनी टोपी

तभी बंदरों ने भी अपनी-अपनी फेंकी।


Rate this content
Log in