तरु को जान रे.........!
तरु को जान रे.........!
1 min
273
पेड़ की हरि भरी कलियाँ,
कितनी भयंकर है इनकी बलिया,
प्रकृति की शोभा है यह, पेड़
इनको कभी भी मत करें ,अधेड़
पत्तों- पत्तों में है क्लोरोफिल का लाल,
तरु, द्रुम, रुक्ष, पादप, गाछ
कितने नाम है तेरे पार्णनाथ,
तू है धरती का गहना,
फल देवे, लकड़ी देवे ,
देवे तू शाम का खाना,
सब मिलकर पृथ्वी को हरा बनाना,
अरे अब ऑक्सीजन की कमी आई तब पेड़ को जाना,
क्यों लगाओ ऑक्सीजन प्लांट,
कभी सोचा नहीं था कि,
होगी ऑक्सीजन की कमी
और पेड़ का महत्व नहीं समझे ,अभी
