तोता हूं मैं तोता हूं..(बाल गीत)
तोता हूं मैं तोता हूं..(बाल गीत)
तोता हूं मैं तोता हूं
हरी डाल पर सोता हूं
इधर उधर मंडराता फिरता
मिठ्ठू मिठ्ठू करता हूं।
आसमान में उड़ता फिरता
नही हाथ किसी के आता हूं
झुंड में सदा हमेशा रहकर
अपनों का साथ निभाता हूं।।
प्यारे प्यारे पंख हैं मेरे
लाल चोंच मैं रखता हूं
हरी मिर्च मुझे है भाए
फल तोड़ सभी मैं चखता हूं।
जोर जोर चिल्लाता हूं
जमकर शोर मचाता हूं
घर के सारे जब दौड़े आते
पिंजड़े में छिप जाता हूं ।।
तोता हूं मैं तोता हूं
नकल सभी की करता हूं
अपनी अलग बोली में सबको
मंत्र मुग्ध मैं करता हूं।
तोता हूं मैं तोता हूं
अजब गजब मैं करता हूं
बच्चों का मन बहलाकर मैं
खुशियों से घर भर देता हूं।।
