STORYMIRROR

Preeti Sharma "ASEEM"

Others

2  

Preeti Sharma "ASEEM"

Others

तलाश

तलाश

1 min
7

एक पल लगे, 

 सब साथ है।

 साथ है, यह अहसास है।

 फिर किस लिए,

 तनहा भटकता हूं।

 मैं दिन -रात खुद से,

 अपनी तनहाई से लड़ता हूं।

 सब साथ है, साये के साथ। 

 फिर रूह को किस की तलाश है।


Rate this content
Log in