तितली
तितली
1 min
538
नन्ही तितली प्यारी तितली
लगती हो कितनी सयानी
रंगबिरंगे फूलोपर उडती
तुमही हो फूलो की रानी
लाल, पिले,हरे,निले
हर फूलपर जाती हो
मीठा मीठा रस पिकर
गीत प्यार का गाती हो
नन्ही तितली प्यारी तितली
रोज बागमे आया करो
उछल कुदकर हर फूलपे
नये तराने गाया करो
तितली राणी मनकी प्यारी
नहीं किसी से तुम्हारा बैर
इंद्रधनुसे रंग लेकर
करती हो दुनिया की सैर।
