तेरे नाम
तेरे नाम
1 min
231
तेरे नाम हर कहानी लिख दूँ
दिल तेरा, सांसे तेरी,
नाम तेरे जिंदगानी लिख दूँ
बन जाओ जो तुम घनश्याम
मैं खुद को राधा रानी लिख दूँ
पी जाऊं जहर का प्याला
खुद को मीरा दीवानी लिख दूँ
गर दे सको मान बाजीराव सा
मैं भी खुद को मस्तानी लिख दूँ।।
