STORYMIRROR

Meera Kannaujiya

Others

3  

Meera Kannaujiya

Others

तेरा प्यार एक सा है

तेरा प्यार एक सा है

1 min
311


अपने हुनर की ख्याति तो कुछ दिन की होती है;

लोगो के जेहन में विख्याति तो कुछ लम्हों की होती है;

ख्याति बटोरू या कुख्यात रहूँ मैं;

इक तू ही है ख़ुदा जो हर वक्त याद रखता है 

इस धरती पे इंसानों की यादाश्त कितनी कमज़ोर सी होती है;

प्रसिद्धि की कतार कुछ लम्बी सी होती है।

कल मेरा नाम था आज किसी और की बारी ;

कल मेरी वाहवाही थी ;

आज किसी और की बड़ाई।


इक तेरी ही नज़र में ओ खुदा मैं हर वक्त एक सा हूँ;

इक तेरी ही ज़ेहन में ओ खुदा, मैं हर वक्त जवां सा हूँ

तेरी तरस एक सी है तेरा प्यार एक सा है 

तू तनिक भी ना बदला तेरा हर साज़ एक सा है।



Rate this content
Log in