STORYMIRROR

Neerja Sharma

Others

3  

Neerja Sharma

Others

सूरज

सूरज

1 min
367


उगता सूरज 

गहराती लालिमा

अँधेरें में भी आस 

दूर आसमान में 

आधा चंद्रमा देता है साथ

जब तक पूर्ण सूरज उगेगा 

मैं भी दूँगा साथ .......


नव दिन,नव लालिमा

अँधेरे से प्रकाश की ओर

सूर्योदय अद्भुत उजाला

नव ताजगी ,नव निर्माण

सूर्याय नमः

सुंदर शुभमंगलाकाँक्षी।


अद्भुत प्रकृति के अद्भुत रंग 

मानव के साथ चलती संग संग ....

ग़लती हमारी जो पर्यावरण बिगाड़ते 

मुसीबत आने पर दोष प्रकृति पर डालते ।


हर रोज़ सुबह 

सूरज का उगना 

हर शाम सूरज का ढलना 

क्या कोई रोक पाया ?

फिर क्यों मानव स्वयं पर इतराया ?


सब खेल कर्मों का है 

सतकर्म कर 

विजयी भव

सूरज बन 

उगता भी लाल 

डूबता भी लाल

पर........

दोनों का हर कोई करता इंतज़ार !



Rate this content
Log in