सुरज की पहली किरण
सुरज की पहली किरण
1 min
71
सूरज की पहली किरण आई है
नई उम्मीदें संग लाई है
खुशी की एक आशा मन में जगाई है
कहीं जीवन के उद्वेश्य को समझ पाई है
रात बस युही कट जाती है वही सुरज की नई
किरण मन आशाओ का सैलाब लाती है
अफसोस यह कि कुछ समय के लिए ही आती है
फिर एक बार रात के अधंकार मे सो जाती है
फिर एक पल ऐसा आता है
जब सूरज की पहली
किरण अधंकार को चिरती हुई
जीवन का नया उद्वेश्य दिखा जाती है
