सुनो स्त्री
सुनो स्त्री

1 min

156
सुनो स्त्री,
इतने सम्मान से मत देखो उसे!
उसे.....
जिसने अपने भाषण में
तुम्हें देवी और पूजनीया,
आदरणीया और मातृ स्वरूपा
कहा है !
अक्सर
भाषण समाप्त होने पर
वह .....
सारे कागज़ फाड़ देता है!