STORYMIRROR

Dharm Veer Raika

Others

3  

Dharm Veer Raika

Others

सुना है भारत में भी वैक्सीन आई

सुना है भारत में भी वैक्सीन आई

1 min
280

कहां से आया तू ,कहां जाना था ।

भारत में क्यों रुका तू, कहां तेरा ठिकाना था।

तेरी किससे दुश्मनी थी, भेरी

भारत में इतना रुककर, क्यों कि इतनी देरी,

सुना है भारत में भी 16 जनवरी को कोरोना की वैक्सीन आई है ।

याद करेगा जमाना 2020 में आया कोरोना

चीन से आया कोरोना सारे देशों में समाया कोरोना

कितनों की रोटी छीनी कितनों की मजदूरी

पर तुम वायरस था इसलिए थी मजबूरी

सुना है भारत में भी 16 जनवरी को कोरोना की वैक्सीन आई है


कितने देशों की अर्थव्यवस्था छीनी, कितनों को बीमारी दीनी।

कोई तने कोरोना कहे, कोई कहे कोविड,

मैं कहूं मारो ना तने, पर तू है चीनी गोविंद ,

सुना है 16 जनवरी को भारत में भी कोरोना की वैक्सीन आई है ।

मार्च में आया तू , जनवरी में गया तू,

10 माह की यात्रा पर भारत आया तू,

क्या क्या देखा तूने, ताजमहल को

मेरा नाम है कोरोना, मैं कभी नहीं आऊंगा देखने हवा महल को,

सुना है 16 जनवरी को भारत में भी कोरोना की वैक्सीन आई है ।

     


Rate this content
Log in