सुबह
सुबह
1 min
175
सुबह आई है
अपने साथ लाई है
भोर की लालिमा
ओस की बूंदे
सूरज की किरणें
चिड़ियों की चहचाहट
कबूतरों का किलोल
कलियों का खिलना
बच्चो की खिलखिलाहट
लोगो की चहल पहल
कानों में मिश्री सी घोलती
मंदिर की आरती की आवाज
मस्जिद की अज़ान
गली में आवाज देती
फेरीवाले की तीखी बोली
और माँ की मीठी डाँट
