STORYMIRROR

Ritu asooja

Others

2  

Ritu asooja

Others

सरहद

सरहद

1 min
140

सरहद पर तैनात वीर जांबाज

सैनिकों को मेरा शत शत नमन


यह मेरा मेरे देश के प्रति सम्मान है

मैं कोई बहुत बड़ी देश भक्त नहीं

फिर भी यह तो एक श्रद्धा है

एक भाव है ,

देश के प्रति अपनत्व की भावना है ,

चन्द पंक्तियां लिखकर स्वयं को देश भक्त

कहलाने का दावा कदापि

नहीं किया जा सकता किन्तु

कहीं ना कहीं ये आग सब में है,

देश प्रेम की आग।


माना कि हम सिर्फ

चन्द बातें कहकर

स्वयं में जागृत

देशभक्ति की भावना

की मशाल तो जलाए हुए हैं

स्वयं को देश भक्त समझ लेना का भ्रम ही सही,

हमारी सोच सकारात्मक तो है,

फिर भी एक आग तो है हममें भी

जो हमें अपने देश के बारे में सोचने

लिखने और कुछ कहने को विवश करती है ।


Rate this content
Log in