सफ़र
सफ़र
1 min
339
हर जिंदगी एक कहानी छुपाए खड़ी है
फर्क बस इतना कि मेरी छोटी, तेरी बड़ी है
हो सकता है तेरा द्वंद हज़ारों से रहा हो
मैंने भी तो अपनी लड़ाई खुद से लड़ी है
जो तेरे चर्चे किताबों की पाठों में गढ़े हैं
मेरे भी कुछ किस्से उनके छंदो में पढ़े हैं
जितना भी संघर्ष तुने जीवन मैं किया है
उतना ही कठिन पथिक पग मैंने तय कर लिया है।
