STORYMIRROR

શૈમી ઓઝા "લફ્ઝ"

Others

2  

શૈમી ઓઝા "લફ્ઝ"

Others

सफलता

सफलता

1 min
185

अब हमारे सितारे चमके है,

सफलता की बूंदे गीरी है लबों पर,

हमको उड़ने दो,


अब हमारे पर फूटे है,

हमको उड़ने दो,


घाव सारे वक्त ने भर दिये,

हम अभी तो उगरे है,

अब मंजिल हमारी मुठ्ठी में है,


सब कुछ बदला हमारा,

अपने भी छोड गए,

दुनिया पराई हो गई,

किस्मत को लिखना सीखे है हम,

अब हम लकीर को बदलने लगे।


कागज़ो में लिखे ख्वाब,

अब हकीकत बनने लगे।


किताबों में लिखी गई कविता,

अब हकिकत हो गई,

मंजिल सें हमारी दोस्ती हो गई।


Rate this content
Log in