STORYMIRROR

Arun Gondhali

Others

3  

Arun Gondhali

Others

सोच के सोच

सोच के सोच

1 min
110


कहते थे उम्र सिख देती है,

पर इस दौर में कुछ गलत तो नहीं ?


अक्ल कहीं और नक्ल कहीं ,

इस दौर में सोच गलत तो नहीं ?


पहले औलाद, फ्यूचर के लिए सोचते थे,

इस दौर में संदेश कुछ गलत तो नहीं ?


बरबादी के लिए जिम्मेदार कौन ?

आशियाना जलाने में फायदा तो नहीं ?


जरूर पड़ेगी तब मीडिया काम ना आएगा,

कौन मरती मां को संभालेगा ?



Rate this content
Log in