संघर्ष से बचते हुए
संघर्ष से बचते हुए
संघर्ष से कटते हुए
बचते हुए
निम्न पूंजीवादी मनोवृति के शिकार
मेरे साथी!
पर्चे लिखने से या कविता करने से
या बीडी पीते हुए बहस करने से
अतिक्रांतिकारी घोषणाओं की दुन्दभी से
क्रांति की भूमिका नहीं बनाई जाती
हो सकता है, तुम सोच रहे हों
तुम्हारे लिए खोने को बहुत कुछ है
और पाने की तुरत कोई गारंटी नहीं
तभी तो/ तुम्हारा व्यक्तिवाद, सुविधावाद और अवसरवाद
ऊपर से मार्क्सवाद का चढा
चमचमाता मुलम्मा
तुम्हें ट्राटस्की बना देगा / लेनिन नहीं.
