समय नहीं है
समय नहीं है


क्यों कहते हैं हम
हमारे पास समय नहीं है
अरे! कभी अपने लिए
समय निकाल कर तो देखो
समय स्वयं निकल जाएगा।
कभी इतना महत्व तो दो
तुम्हें भी समय की जरूरत है।
समय तो हमेशा हमारे
साथ रहता है
केवल हम ही समय
का साथ नहीं देते
बाद में हर बात के
लिए कहते हैं
समय नहीं है
अभी समय नहीं,
आज नहीं हो पायेगा
कल पूरा कर लेंगे
ऐसा करने से काम हो जाएगा ?
कभी नहीं
सही समय के लिए
समय निकालना पड़ता है
कुछ काम करना पड़ता है
समय तो हमेशा हमारे
साथ चलता है
हम ही उसे छोड़ देते हैं।
अगर जीवन में
आगे बढ़ना है
देश को तरक्की की
राह लाना है
तो....
जीवन की डिक्शनरी से
यह शब्द निकाल दो,
"समय नहीं है"
बस फिर क्या !!
समय ही समय ....
वह भी अपना