समय की सीख
समय की सीख
1 min
470
जो किसी से न कुछ सीखे
उसे वक्त सिखा देता है
जो आलस में पड़ा रहता
उसे वक्त मार देता है।
ऊँचा उठना है तो आगे बढ़
वक्त पर रहते हर काम कर
जिसने न किया समय का पालन
उसका न हुआ कभी जीवन-यापन।
जीवन नैया चलेगी बेहतर
समय पालन कर रहो तत्पर
कभी भी न कुछ छोड़ो कल पर
आज का काम आज ही कर ।