STORYMIRROR

Rachna Vinod

Others

4  

Rachna Vinod

Others

समय के रंग

समय के रंग

1 min
260

सुहाना समय

पंख लगा उड़ उड़ जाए

पलों में बिखरा समय

घड़ियों में सिमटा समय

कभी निर्मम कभी मरहम

अपनों के संग

कभी ठहरा लगे

कभी लौटता लगे

नई राहों के मोड़ नए नए अनजाने

विचारों के भंवरजाल में ताने-बाने

किस सत्य किस असत्य को माने

मन ही मन कुछ कर गुज़रने की ठाने

कुछ स्मृतियां कटु-कठोर अनुभव छाने

नाना प्रकार की अठखेलियो के बहाने

कल्पित से निकल वास्तविक संसार बसाने

नए रूप में कुछ बीता दोहराने कुछ नया रचाने

मधुर क्षणों में जीवन बीताने

हमराही को पहचाने न पहचाने

चाहे-अनचाहे मनचाहे संग

प्रभावित करें समय के रंग।


Rate this content
Log in