समंदर के दत्तक बच्चे...।
समंदर के दत्तक बच्चे...।
चार बच्चे,
बहुत छोटे,
जिनके मां बाप,
सुनामी निगल गया।
अब दुनिया में अकेले,
कोई देखने वाला नहीं,
कैसे जिएंगे।
महामानव समंदर को पता चला,
पहले दैत्य सुनामी को लगाई फटकार,
सुनामी पड़ गया पांव,
क्षमा याचना करने लगा।
आखिर समंदर का,
गुस्सा हुआ शांत।
सुनामी को कहा,
उन चारों को मेरे पास लेकर आओ,
अपने दत्तक पुत्र बना डाले।
अब उनके लालन पालन की जिम्मेदारी,
समंदर ने,
अपने उपर
ले ली।
उनको अच्छे अच्छे भोजन मिलने लगे,
व्हेल मौसी समंदर की सैर,
करवाने लगी,
अगर कोई डाटें,
शार्क मौसी बचाने लगी।
मामा दरिया गौड़ा,
उनका बिमारी के समय,
इलाज करने लगा।
स्टार फिश,
उनको दुनिया की,
चमक धमक दिखाने लगी,
सबके सब मजे से,
रहने लगे।
जिस दिन हो जाते,
कहीं उदास,
चले जाते,
महामानव समंदर के महल,
खूब करते मजे,
और कहलाते,
समंदर के दत्तक बच्चे।