स्कूल चलो अभियान
स्कूल चलो अभियान
स्कूल चलो, स्कूल चलो, खुलने वाले हैं, स्कूल चलो।
बीते वह दिन याद आ गए, जब स्कूल की घंटी बजती थी।
तैयार होकर हम सब भागते, प्रार्थना की आवाज गूंजती थी।। स्कूल चलो......
पहला घंटा पी.टी का, जिसमें खूब कसरत होती थी।
फिर से होगी शुरूआत उसी की, जो शरीर को मजबूत करती थी ।।स्कूल चलो.........
दूसरा घंटा लगते ही, अपने- अपने क्लासों में जाते थे।
पुस्तकों को खोल हम सब, गुरुजी का इंतजार करते थे।। स्कूल चलो......
पढ़ते-पढ़ते जब कुछ थक जाते, इंतजार इंटरवल का होता था।
जब घंटी बजती इंटरवल की, एम.डी.एम का बुलावा आता था।। स्कूल चलो.......
खत्म हुआ इंटरवल तो, खेल-कूद की इच्छा चलती थी।
स्पोर्ट- किट से अपनी इच्छा से, सब को सहमति मिलती थी।। स्कूल चलो.......
कक्षाओं का फिर से लगना होता, विषय- वार ज्ञान है मिलता। पुनरावृति कर गुरुजी ,भूले-विसरे ज्ञान का अवसर है मिलता।। स्कूल चलो......
आओ हम सब संकल्प करें," प्रेरणा लक्ष्य" को पाने को ।
कोविड नियमों का पालन कर, शत-प्रतिशत नामांकन करने को।। स्कूल चलो.........
