सीता की अग्नि परीक्षा कब तक?
सीता की अग्नि परीक्षा कब तक?
आखिर कब तक सीता को
अग्नि परीक्षा देना होगा
पवित्रता साबित करने को,
हर बार आग में जलना होगा
कोई भी धर्म हो या हो
जाती का फेरा
हर बार लड़की को
डाला एक फेरा
कभी राधा बन पग-पग घूमी
कभी मीरा बन पी विष प्याला
हे प्रभु तू भी कभी नीचे आ
देख, नारी पे कैसा है नज़र डाला
सीता को साबित करना है,
पर राम का नाम नहीं है
एक को चला दी अग्नि पे
क्या ये बुरा अंजाम नहीं है
पवित्र गर नारी नहीं,
तो नर कैसे हो पायेगा
ये जग कैसी है बनी,
हर कोई धोखा खायेगा
हर जन्म जन्मांतर में क्या
नारी को ही परखा जाएगा
अग्नि हो या हो जल क्या
उसे ही डूबाया जाएगा
आखिर कब तक सीता को
अग्नि परीक्षा देना होगा
पवित्रता साबित करने को,
हर बार आग में जलना होगा
