STORYMIRROR

सीख

सीख

1 min
144


मिट्टी की सौंधी खुशबू

ताजी हवा का स्वाद 

खेतों की लम्बी सैर 

खानें का असली स्वाद

लेना हो तो गाँव में जाओ।


ताजे दूध की धार

मक्की की रोटी

सरसों का साग

लस्सी व आचार

सब लेना है तो गाँव में जाओ।


जिंदगी का आनंद लेना 

प्यार मोहब्बत चाहिए 

इक दूजे की मदद करना

परायों को अपना बनाना 

सीखना है तो गाँव में जाओ।


Rate this content
Log in