सीख
सीख

1 min

144
मिट्टी की सौंधी खुशबू
ताजी हवा का स्वाद
खेतों की लम्बी सैर
खानें का असली स्वाद
लेना हो तो गाँव में जाओ।
ताजे दूध की धार
मक्की की रोटी
सरसों का साग
लस्सी व आचार
सब लेना है तो गाँव में जाओ।
जिंदगी का आनंद लेना
प्यार मोहब्बत चाहिए
इक दूजे की मदद करना
परायों को अपना बनाना
सीखना है तो गाँव में जाओ।