श्याम रंग
श्याम रंग
होली के होते हैं बहुत रंग मगर मैं रंग गई श्याम के रंग में
श्याम रंग ही है प्रेम रंग बस यही रंग भाए मुझको
होली के होते हैं-------
मगर मैं रंग -----
श्याम रंग है सबसे जुदा यह रंग जैसा कोई न दूजा
राधा को भी प्यारी लागे गोपियों को भी मन भावे होली में होते हैं -----
मगर मैं रंग -------
इंद्रधनुष में होता है सातों रंग
जिस में समाते सातों रंग मगर श्याम रंग है सबसे निराला
होली के होते हैं-------
मगर मैं रंग -----
जीवन में भी होते हैं हजारों रंग
मगर प्रेम का रंग होता श्रेष्ठ रंग
होली में होते हैं -----
मगर मैं रंग ---
इसी रंग में रंग जाओ तुम
प्रेम नहीं तो नीरस जीवन
यही सीख दिलाती ए जिंदगी तुम
होली में होते हैं-------
मगर मैं रंग ------
