STORYMIRROR

Sandhaya Choudhury

Others

4  

Sandhaya Choudhury

Others

श्याम रंग

श्याम रंग

1 min
302

होली के होते हैं बहुत रंग मगर मैं रंग गई श्याम के रंग में 

श्याम रंग ही है प्रेम रंग बस यही रंग भाए मुझको

होली के होते हैं-------

मगर मैं रंग -----


श्याम रंग है सबसे जुदा यह रंग जैसा कोई न दूजा 

राधा को भी प्यारी लागे गोपियों को भी मन भावे होली में होते हैं -----

मगर मैं रंग -------


इंद्रधनुष में होता है सातों रंग 

जिस में समाते सातों रंग मगर श्याम रंग है सबसे निराला

होली के होते हैं-------

मगर मैं रंग -----


जीवन में भी होते हैं हजारों रंग 

मगर प्रेम का रंग होता श्रेष्ठ रंग 

होली में होते हैं -----

मगर मैं रंग ---


इसी रंग में रंग जाओ तुम 

प्रेम नहीं तो नीरस जीवन

यही सीख दिलाती ए जिंदगी तुम

होली में होते हैं-------

मगर मैं रंग ------


Rate this content
Log in