शिक्षक
शिक्षक
1 min
122
बात बात पर हमको
अब तो हैं धमकाते शिक्षक
एक पाठ को बार बार
हमको अब पढ़ाते शिक्षक,
कभी प्यार से मीठे बोले
कभी तो चिल्लाते शिक्षक,
आज भी मुझको याद बहुत
आते है प्यारे प्यारे शिक्षक
मन में दृढ़ निश्चय भी
अब हर रोज करते शिक्षक
नए युग की नई नीव का
मार्ग सुगम बनाते शिक्षक।
