STORYMIRROR

Rashmi Lata Mishra

Children Stories

3  

Rashmi Lata Mishra

Children Stories

शिक्षा संकल्प

शिक्षा संकल्प

1 min
158


वैवाहिक दायित्वों में

सर्वप्रथम संतान है

माता का मन यही चाहे

न चाहे आराम है।

बच्चों को शिक्षित करने का

सुख संकल्प ये मन मे था

आत्मविश्वास से भरा ह्रदय

कर्म भाव भी कुछ कम न था।

स्नातक के दस वर्ष पश्चात

तीन बच्चों की माँ ने लिया,

संकल्प स्नातकोत्तर का

तत्पश्चात अर्थोपार्जन और

बच्चों के कैरियर, शिक्षण का।

पूरा किया तन,मन,धन,से

आज परिणाम सुखद है,

बच्चो की खुशियों से ज्यादा

और क्या अपना सबब है।


Rate this content
Log in