STORYMIRROR

Rashmi Prabha

Others

2  

Rashmi Prabha

Others

शीर्षकहीन रचना

शीर्षकहीन रचना

1 min
2.5K


अपनी समीक्षा आसान नहीं 
पहचानने,
समझने,
बताने की प्रक्रिया 
कई रातों से गुजरती है !
सूर्य की प्रखर किरणों की क्षमता 
पक्षियों के पंखों को सुगबुगाहट देने का आधार 
उड़ान की थकान के आगे उड़ान 
आकाश को पाने के लिए 
शून्य से मित्रता 
आसान नहीं !
मैं हूँ -
बस यही मान लो 
खोजबीन बन मत करो 
भूलभुलैया में पड़ जाओगे 
हर बार एक नया दरवाज़ा खुलेगा 
अंततः यही प्रश्न होगा 
सत्य क्या है !!!
समझने की कोशिश करो 
असत्य सत्य है 
सत्य असत्य है 
सौ प्रतिशत न सत्य है 
न असत्य !


Rate this content
Log in