STORYMIRROR

डॉ० कुलवीर बैनीवाल

Children Stories Inspirational Others

3  

डॉ० कुलवीर बैनीवाल

Children Stories Inspirational Others

शीर्षक :- धीरज जिन्दगी में बड़ा काम आता है

शीर्षक :- धीरज जिन्दगी में बड़ा काम आता है

1 min
313


धीरज जिन्दगी में बड़ा काम आता है,

बड़ी सफलता हमको दिलाता है,

हमको कभी मायूस ना करता है ,

जिन्दगी में हमको आगे बढ़ाता है।


धीरज रखना जिसने भी सीखा है,

जिन्दगी में उसने बड़ा मन्त्र सीखा है,

हर समय जिन्दगी में खुशियाँ है ,

धीरज से ही जिन्दगी में खुशियाँ है।


अंत में "कुलवीर बैनीवाल" कहता है,

धीरज जिसने भी रखा है,

उसने जिन्दगी को दुखों से दूर रखा है ,

धीरज जिन्दगी में बहुत काम आता है।

बड़ी सफलता हमको दिलाता है।



Rate this content
Log in