शेष है
शेष है
1 min
413
कुछ परहेज सा करने लगा हूँ
मैं अपने मिज़ाज से कुछ अलग
सा रहने लगा हूँ
अब हर अंदाज़ से कितनों को
सिखाया है मैंने मुस्कुराने का हुनर
यह अलग बात है
कोई मुझे रुला गया वो हर कोई है
या कोई एक है जो कुछ विशेष है
या उसकी कुछ यादें बातें
अब भी इस दिल में शेष है मेरे लिए
यही अवशेष जीने के लिए विशेष है
मेरा बस उसके लिए यही संदेश है
वो ही एकमात्र है जो मेरे दिल का
कलेश है...
