शायरी
शायरी
1 min
371
तड़पती मोहब्बत बेवफाई में फंस
झनकती है पायल महफिल में जाकर
खनकते हैं पैयमाने मयखाने में जाकर
भटकते हैं राही चौराहे पर जा कर
गिरते ,भटकते इन राहों पर चलकर
वो खो देते हैं जिंदगी के सहारे ।
उफान है तूफान है
सागर की लहरों पर
डोलती हुई नैय्या की(जीवन)
दुख - सुख पतवार है ।
कदम - कदम पर तेरी राह में
सीना अरमान भरा बिछाया है
ठोकर ही लगा दे तू कभी
इस आस पर दिल ललचाया है ।
