शाकालाका बूम-बूम
शाकालाका बूम-बूम
शाकालाका बूम-बूम, शाकालाका बूम-बूम,
हूं मैं अनोखा जादूगर करता हूं गिली-गिली छू,
है मेरे पास में एक जादू की छड़ी ऐसी,
जो भी चाहूं पल में उससे कर लूं हासिल,
सारा होमवर्क मैं पल में करता, क्लास में सदा मैं अव्वल रहता,
खेलकूद मे आगे रहता, मात-पिता का की सेवा करता,
दीन-दुखियों का सहारा मैं बनता, मुसीबत में मैं काम सबके आता,
ये सबकुछ मेरी जादू की छड़ी से हो जाता,
तुम भी मेरी बात मान लो उस जादू की छड़ी को अपना लो,
काश लगा कर सुनो मेरी बात, वो जादू की छड़ी है, कड़ी मेहनत और खुदपर विश्वास,
जीवनमे वो रहता सदा सफल ये छड़ी हो जिसके पास।
