STORYMIRROR

Rajendra Jat

Others

2  

Rajendra Jat

Others

सड़क

सड़क

1 min
152

कोई कहता

"हेमा जी" के गालों सी 

कोई "केट" के गालों से भी कर देता तुलना।

"नारी" जैसी तो है पर "सड़क है ।"


हर मौसम में,

बोझा सबका ढोती।

मौसम की मार से टूटती,

कारी लगा देते जैसे लगाती थी हमारी मां 

हाफपेंट को।


प्रतिदिन न जाने कितने वाहनों को

इंसानों और जानवरों को झेलती,

और भी ना जाने कितने प्राणी 

आसरा पाते हैं इस पर

रौंदते सब इसको,

कुछ भी तो न बोलती।



Rate this content
Log in