STORYMIRROR

Rajendra Jat

Children Stories Drama

4  

Rajendra Jat

Children Stories Drama

रावण दहन

रावण दहन

1 min
270

है बहुत बड़ा प्रश्न !

क्यों होता हर वर्ष रावण दहन ?


मनोविकार कर रहे ध्वस्त हमारी संस्कृति।

क्यों आ रही ऐसी विकृति? 


वासना और आगे बढ़ने की तृष्णा!

क्यों पैदा हो रही इंसान में घृणा ?


मानवता को वनवास दिया थामकर हाथ दानवता का,

फिर क्यों बना दिखावा दहन रावण का?


उत्सव मना रहे असत्य पर सत्य की विजय का !

बुराई पर अच्छाई की जीत का !

क्यों असत्य और बुराई को मन से दूर कर न पाए ?


कल आज़ और कल के इस फेर में।

जन्म ले रहा रावण आपसी बेर में।


अगर राम राज्य की होती सच्ची कल्पना,

रावण दहन होता बस इक सपना।


Rate this content
Log in