रावण दहन
रावण दहन
है बहुत बड़ा प्रश्न !
क्यों होता हर वर्ष रावण दहन ?
मनोविकार कर रहे ध्वस्त हमारी संस्कृति।
क्यों आ रही ऐसी विकृति?
वासना और आगे बढ़ने की तृष्णा!
क्यों पैदा हो रही इंसान में घृणा ?
मानवता को वनवास दिया थामकर हाथ दानवता का,
फिर क्यों बना दिखावा दहन रावण का?
उत्सव मना रहे असत्य पर सत्य की विजय का !
बुराई पर अच्छाई की जीत का !
क्यों असत्य और बुराई को मन से दूर कर न पाए ?
कल आज़ और कल के इस फेर में।
जन्म ले रहा रावण आपसी बेर में।
अगर राम राज्य की होती सच्ची कल्पना,
रावण दहन होता बस इक सपना।
