सबसे बड़ा डर
सबसे बड़ा डर
1 min
323
एक अजीब सा डर दिल में आता है
कही खो नहीं जाऊं इन लोगों की
भीड़ में, दिल डर सा जाता है
इस डर के वजह से ही दिल
अब देर तक सोने से डर जाता है
इस डर की वजह से ही रात जल्दी
सो जाता हूँ,
इस डर की वजह से ही
इस डर की वजह से जो नहीं वो बन
कर समाज के साथ चलना है
तो बचपन के याद को लेकर चलता जाता हूँ
कुछ कमाने के दिन से रात तक के रूम से
निकल जाता हूँ और इस दुनिया के भीड़ में
मैं गुम न हो जाऊं ये डर दिन भर सताता है
