STORYMIRROR

Shivam Rao

Others

2  

Shivam Rao

Others

सबसे बड़ा डर

सबसे बड़ा डर

1 min
323

एक अजीब सा डर दिल में आता है

कही खो नहीं जाऊं इन लोगों की

भीड़ में, दिल डर सा जाता है


इस डर के वजह से ही दिल

अब देर तक सोने से डर जाता है

इस डर की वजह से ही रात जल्दी

सो जाता हूँ,


इस डर की वजह से ही

इस डर की वजह से जो नहीं वो बन

कर समाज के साथ चलना है

तो बचपन के याद को लेकर चलता जाता हूँ


कुछ कमाने के दिन से रात तक के रूम से

निकल जाता हूँ और इस दुनिया के भीड़ में

मैं गुम न हो जाऊं ये डर दिन भर सताता है


Rate this content
Log in