सैनिकों की शहादत का बदला दिलाओ
सैनिकों की शहादत का बदला दिलाओ


सैनिकों की शहादत का बदला दिलाओ,
एक के बदले १० को जलाओ,
हमारा वोट ले जाओ।
दहशतगर्दों का निशान मिटाओ,
गद्दारों को धूल चटाओ,
हमारा वोट ले जाओ।
बाग़ी है कौन पहचान बताओ,
पर्दे मे उन्हें अब ना छुपाओ,
हमारा वोट ले जाओ।
बहुत हुआ अब बाज़ आओ,
थोड़ी शर्म तुम भी दिखाओ,
हमारा वोट ले जाओ।
वक़्त है आया देश बचाओ
इंक़लाब लाओ इंक़लाब लाओ,
हमारा वोट ले जाओ।
सियासी पैतरे ना आज़माओ,
प्यासी धरती को लहू पिलाओ,
हमारा वोट ले जाओ।
राम की भूमि मंदिर बनाओ
नापकों की भस्म लगाओ,
हमारा वोट ले जाओ।
महाकाल का आशीष पाओ,
घर घर अब ताण्डव करवाओ,
हमारा वोट ले जाओ।
कश्मीर को पूरा अन्दर लाओ,
धारा ३७० हटाओ,
हमारा वोट ले जाओ।
'हम्द' मैदान उतर आओ,
जय हिन्द जय हिन्द जय हिन्द गाओ,
हमारा वोट ले जाओ।।