Ramanpreet -
Others
बेहता दरिया साँसों का
जीवन का पैमाना है
इस के बहाव की दिशा से
हर शक्स अन्जाना है
फिर भी हर पल चाहे ये
इस पर काबू पाना है
शायद नादान भूल गया की
मर्ज़ी से बहना या ना बहना
इस दरिया का दस्तूर पुराना है
हम तुम
जवाब - ए - गु...
जुदाई
चारदीवारी
दर्पण
तुम कह सकते ह...
ज़िंदगी के पल
परछाई
चन्द कतरे
मोहलत