STORYMIRROR

Anita Agarwal

Others

3  

Anita Agarwal

Others

साम्राज्य

साम्राज्य

1 min
28.2K


मैंने ये कब कहा
कि,
मेरा हृदय बड़ा है
तुम्ही तो कहते रहे ,
कि,
पुरुष का हृदय…
नारी से विशाल है
सबको समेट लेता है.,
एक साथ
तभी शायद,
तुम्हारे,
सागर से हृदय में .

मैं…
सिर्फ एक बूँद बन कर रह गयी
और तुमने,
मुझ सीप से हृदय में
मोती सा,
साम्राज्य स्थापित कर लिया


এই বিষয়বস্তু রেট
প্রবেশ করুন