STORYMIRROR

अच्युतं केशवं

Others

3  

अच्युतं केशवं

Others

रुलाना बुरा है

रुलाना बुरा है

1 min
278

रोने का काम लडकियों के जिम्मे

रहतीं है उनकी आँखे नम आंसुओं से

शायद हमें अच्छी ही लगतीं हैं

रोती हुई लडकियाँ

लड़की हँसे तो लगती है

ताड़का सूर्पनखा सी


यानि

लड़की की हँसी

एक विद्रूप है

असभ्यता है

लड़कों को रोना नहीं चाहिए

यह पुरुषार्थ हीनता है

कमजोरी का प्रदर्शन

निर्वीर्य होने का प्रमाण


क्योंकि

लड़कों के जिम्मे रोना नहीं

रुलाना है

बचपन में माँ को

किशोरावस्था में बहिनों को

जवानी में पत्नी को

और

बुढ़ापे में बहू को

जाने

कब समझेंगे लड़के

रोना बुरा नहीं

रुलाना बुरा है


Rate this content
Log in